अब हवाई चप्पल वाले भी करेंगे हवाई जहाज में सफर, उड़ान स्कीम शुरु

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में उड़ान स्कीम के तहत शिमला दिल्ली  मार्ग पर पहली उड़ान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मोदी ने इस दौरान कहा कि यहां का युवा देश के बदलाव में अहम भागीदारी निभा सकता है। पीएम ने कहा कि अगर युवाओं को मौका दिया जाये तो देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली जा सकती है।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पहले एयरलाइंस में राजा-महाराज ही सफर करते थे। लेकिन अब समय बदल रहा है और हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करेगा। भारत में हवाई सेवा के विस्तार के लिए काफी अवसर है।

हवाई सर्कुलर रुट बनेगा तो सिख यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। अगले एक साल में 30 से 35 एयरपोर्टों से क्नेक्टिविटी को जोड़ेंगे। टीयर- 2 के शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ना लक्ष्य है। हवाई सफर से कई लोगों का समय बचेगा।

इस दौरान उन्होंने नारा दिया-सब उड़े, सब जुड़ें। मालूम हो कि ये योजना मोदी सरकार ने अक्तूबर 2016 में रीजनल क्नेक्टिवटी स्कीम के तहत की थी। इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखना है जिससे छोटे शहर के लोग उड़ान स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें।

स्कीम से जुड़ी कुछ बातें-

इस स्कीम में 45 ऐसे एयरपोर्ट्स जो सेवा में नहीं हैं, उन्हें एयर नेटवर्क में कनेक्ट किया गया है।

इस स्कीम में 5 ऑपरेटर्स का चयन हुआ है- एयर इंडिया की सब्सिडियरी अलाइड सर्विसेज, स्पाइसजेट, एयर डेकन, एयर ओडिशा, टर्बो मेघा।

टियर-2 और टियर-3 शहरों के 13 एयरपोर्ट्स, जहां ज्यादा फ्लाइट्स नहीं चलती थीं वहां अब अधिक फ्लाइट्स होंगी।

हर फ्लाइट में 50 प्रतिशत सीट्स 2,500 रुपये एक घंटे के रेट पर होंगी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More