ट्विटर पर बदल गयी पीएम की फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन के बाद ट्विटर और फेसबुक पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को बदल दिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन के बाद ट्विटर और फेसबुक पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को बदल दिया है। उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए जिस तस्वीर को डीपी बनाया, उसमें वह हाथ जोड़कर फेस कवर लगाए लोगों से भी फेस कवर लगाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दस बजे से देश को संबोधित करते हुए घर पर बने फेसकवर या मास्क के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से पहले सोनिया गांधी ने देश को दिया संदेश
तीन मई तक बढ़ा दिया लॉकडाउन-
पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों की ओर से भी यह मांग उठी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का अब और सख्ती से पालन होगा। 20 अप्रैल तक मूल्यांकन के बाद कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट मिल सकती है। उन्हेांने कहा कि राज्य सरकारो और सामाजिक संगठनों और हेल्थ एक्सपर्ट्स से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। कहा कि आर्थिक रूप से निश्चित ही यह लॉकडाउन थोड़ा महंगा साबित होगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी – कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : जल्द खुल सकते हैं शराब के ठेके, होगी होम डिलेवरी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)