बनारस के डिजिटल चाय की पीएम ने की चर्चा, कहा- चाय की अड़ियां सूनी हुई तो काशी ने शुरू कर दी डिजिटल अड़ियां

0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना काल में काशी की जीवंतता की चर्चा की। शुक्रवार को काशी की जनता से ऑनलाइन संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कितनी ही बड़ी आपदा क्यों न हो, काशी के लोगों की जीवटता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। जो शहर दुनिया को गति देता हो उसके सामने कोरोना क्या चीज है।

काशीवासियों ने निकाल ली डिजिटल अड़ियां

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि काशी की जो विशेषताएं हैं उनमें से एक चाय की अड़ियां सूनी हो गई हैं। इसकी राह भी काशीवासियों ने निकाल ली और डिजिटल अड़ी शुरू हो गई है। विभिन्न वर्ग के लोगों ने अड़ी परम्परा को जीवंत किया है। यूं कहें तो डिजिटल अड़ियों के जरिए काशी ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि किस तरह से घर में बैठे-बैठे आप अपनों से जुड़ सकते है और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

भाजपा नेता ने की डिजिटल चाय की शुरूआत

दरअसल, 24 घंटे गुलजार रहने वाली चाय की अड़ियां लाकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद थी। ऐसे में लोगों से से संवाद स्थापित करने का नया तरीका भाजपा नेता ने अपनाया और डिजिटल चाय की शुरूआत की। रोजाना सुबह आठ बजे किचन में चाय बनाने से लेकर चुस्कियों तक लाइव चर्चा की।

https://www.facebook.com/digitalchaikashi/posts/145842780418543

इस दौरान डिजिटल चाय की अड़ी पर चर्चा में हजारों लोग जुड़े और कोरोना से बचाव, समस्या, उसके निदान आदि पर खूब सुझाव भी आए। धीरे-धीरे डिजिटल चाय की तर्ज पर विभिन्न संस्थाओं ने अड़ियां शुरू की। डिजिटल अड़ियों का यह प्रयोग दूसरे राज्यों के लोगों ने भी अपनाया। आज स्थिति यह है कि कोरोना संकट को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं ने डिजिटल संवाद शुरू किया है। चाय समेत काशी की विभिन्न अड़ियों को डिजिटल जोड़ने एवं देश-दुनिया तक संदेश देने की पीएम के द्वारा चर्चा किए जाने पर काशी की जनता ने आभार जताया है।

https://www.facebook.com/digitalchaikashi/videos/3354233927960808/

 

 

यह भी पढ़ें: वाराणसी: बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल | Banaras Bulletin

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: विकास दुबे एनकाउंटर के मामले में दिए गए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: यूपी पुलिस में होंगी छह हजार दरोगा समेत 7400 भर्तियां

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More