PMमोदी ने 3200 करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास

0

केंद्र की मोदी सरकार सत्ता मे चार साल पूरे करके चुनावी वर्ष मे प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने जनता से रूबरू हो रहे हैं। इसी क्रम में अपने दो दिवसीय पूर्वांचल यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी मिर्जापुर में 4 बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।

मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी

यहां पीएम मोदी ने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ 108 जन औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और चुनार में बनारस और मिर्जापुर को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन किया। मिर्जापुर के चनईपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के साथ मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।

इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा संबोधित कर 12:15 बजे वाराणसी हवाईअड्डे के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली लौट जाएंगे।

Also Read : भावुक हुए कुमारस्वामी बोले गठबंधन का दंस छेल रहे है

गौरतलब है कि बाणसागर परियोजना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के असिंचित क्षेत्रों के लिए खासा लाभदायक साबित होगा। सोन नदी पर बने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिससे पड़ोसी जिले सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर से सटे मध्यप्रदेश को भी साधने का प्रयास करेंगे।

उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था

आपको बता दें कि बाणसागर परियोजना के मध्यप्रदेश का हिस्सा 2006 मे बनकर पूरा हुआ जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इस परियोजना की नींव जनता सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई ने किया था। जिसका काम लगभग तीन दशक बाद बन कर पूरा किया जा सका।

Also Read :  एक ही परिवार के छह लोगों ने मौत को लगाया गले…

इससे पहले पीएम मोदी ने देर रात वाराणसी स्थित डिरेका गेस्ट हाउस से निकलकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का औचक दौरा किया जिसके दौरान वह सुंदरपुर, नारिया होते हुए बीएचयू विश्वानथ मंदिर पहुंचे।

पीएम मोदी का दौरा रात में लगभग 1 घंटे तक चलता रहा

मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ लंका, गुरुधाम रविंद्रपुरी, भेलूपुर, मदनपूरा, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, अंधरापुल, अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा होते हुए वापस रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस लौटे। पीएम मोदी का दौरा रात में लगभग 1 घंटे तक चलता रहा।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More