PM मोदी ने बदली भारत की तस्वीर, अच्छे दिन से आत्मनिर्भर तक का सफर

0

आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हुआ है। इसके साथ ही मोदी सरकार के 6 साल भी पूरे हो गए। इन 6 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे कई निर्णय लिए जिसने देश की छवि ही बदलकर रख दी। मोदी को पता है कि वो 2014 में अच्छे दिन के वादे के ज़रिए सत्ता पर काबिज हुए और 2020 में आत्मनिर्भर का नारा दे रहे हैं।

Bhulai Bhai

मोदी को एक मजबूत और लोकप्रिय नेता माना जा रहा है। ऐसी छवि बनी है कि वो कड़े फ़ैसले लेने में हिचकते नहीं हैं और नई लीक बनाने की भी कोशिश करते हैं।

PM MODI IN KUMBH

ऐसे विवादित फैसले जो दशकों तक अटके हुए थे जिन्हें जानबूझकर लटकाया गया था। जिन विवादित मुद्दों को पिछली सरकारे छूने तक में हिचकती थीं, मोदी सरकार ने उन्हें एक झटके में जड़ से खत्म कर दिया।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया-

कश्मीर में अलगाववाद और विद्रोह को चारा मुहैया करना वाले अनुच्छेद 370 का खात्मा मोदी सरकार 2.0 सरकार का पहले ऐतिहासिक कदम था। आर्टिकल 370 की जंजीरों में जम्मू कश्मीर 70 साल तक जकड़ा रहा। 5 अगस्त 2019 को कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दे दी।

अनुच्छेद 370 की बेड़ी टूटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलने लगा, जिनसे कई सालों तक कश्मीर के लोगों को वंचित रखा गया।

मोदी सरकार की नागरिकता क्रांति-

मोदी सरकार 2.0 के पहले सात महीने में ही फिर से बड़ा फैसला लिया। ये फैसला था नागरिकता क्रांति का। पिछले साल 11 दिसंबर को संसद में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया, जो अब कानून बन चुका है।

नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता का अधिकार मिल गया। उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार मिल गया।

अयोध्या विवाद का अंत-

मोदी सरकार 2.0 कार्यकाल में ही देश के सबसे बड़े कानूनी विवाद, अयोध्या विवाद का हल भी हो गया। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले ने अयोध्या में रामजन्मभूमि को ही राम का जन्म का स्थान माना।

कोर्ट के आदेश के बाद मोदी सरकार ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर दिया। तीर्थ क्षेत्र के गठन के साथ ही अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है।

तीन तलाक का खेल खत्म-

मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की काली प्रथा से आजादी दिलाई। 6 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है तीन तलाक को खत्म करना।

ऐसी मुस्लिम महिलाएं जो तीन तलाक के डर के साए में जीने को मजबूर थीं अब आत्मसम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस-

Security forces

इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे रहे जिसको लेकर मोदी सरकार काफी सख्त दिखी। बात करें अगर आतंकवाद की तो यहां जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर सरकार ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया।

2016 में पाकिस्तान में आतंकी अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक इसका पहला उदाहरण था। इसके बाद 2019 में बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश आतंकियों और उनको पालने वाले देश को दिया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान

यह भी पढ़ें: मोदी 2.0 का पहला साल : पढ़ें देशवासियों के नाम लिखी पीएम की पूरी चिट्ठी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More