बीच मझधार में डूब गई मोदी की ई-बोट
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चलाई गई ई- बोट तेज हवाओं के बाद रविवार को गंगा की लहरों में फंसने से डूब गई। जिसके बाद डूबी नाव को स्थानीय लोगों की मदद से मल्लाहों ने बाहर निकाला। हालांकि नाव पर कोई सवार नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस महीने एक मई को पीएम मोदी ने पांच ई-बोट स्वयं गंगा में चलवाया था।
नाव में मोदी हुए थे सवार
जो नाव में गंगा में डूबी उसी नांव में खुद पीएम मोदी एक मई को सवार होकर गंगा भ्रमण को निकले थे। मोदी के साथ उस समय जो नाविक नाव पर सवार था, वही नाविक रविवार को भी नाव चला रहा था। नाविक ने हर रोज की तरह जैसे ही सुबह साढ़े सात बजे आई हवा के बीच नाव को किनारे से खोलकर आगे बढ़ा कि नाव डोलने लगी। नविक जब तक नाव को संभाल पाता तब तक पलट गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद
नाव पलटते ही नाविक वीरेन्द्र तो तैरकर किनारे आ गया, लेकिन नाव में पानी भर जाने से वह डूब गई। बाद में वीरेन्द्र ने स्थानीय लोगों व दूसरे मल्लाहों की मदद से उसे किनारे लाया। स्थानीय पार्षद गोविंद शर्मा ने भी नाव को बाहर निकालने में काफी मदद की।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।