CISF का 50वां स्थापना दिवस: PM मोदी ने ली परेड की सलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गाजियाबाद जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, बता दें कि आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 50वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पीएम मोदी ने जवानों के बीच पहुँच कर सलामी ली। यह कार्यक्रम गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप में आयोजित हुआ है।
गाजियाबाद में आयोजित सीआईएसएफ का 50वां स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित सीआईएसएफ के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने पहले जवानों से लामी ली, वहीं कुछ ही देर में सम्बोधित करेंगे।
#गाजियाबाद पीएम @narendramodi @CISFHQrs के 50वें स्थापना दिवस में हुए शामिल, जवानों के बीच पीएम, परेड की सलामी ली @PMOIndia @dgpup pic.twitter.com/2oKVKdUSUJ
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 10, 2019
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया SDRF मुख्यालय का उद्घाटन
छह अधिकारियों और एक जवान को करेंगे सम्मानित:
चाक-चौबंद वीआईपी रूट के चलते पुलिस और सीआईएसफ ने एलिवेटेड रोड को बंद किया गया है। तत्काल एलिवेटेड रोड पर सिर्फ वीआईपी का ही मूवमेंट रहेगा। इस इलाके की सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। बता देें कि पीएम मोदी लगातार तीसरे दिन एनसीआर में हैं। बता दें कि पीएम मोदी छह अधिकारी और एक जवान को सम्मानित भी करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी के साथ 1000 पुलिस कर्मियों और सीआईएसएफ के करीब 12 सौ जवानों को तैनात किया गया है। हाईराइज बिल्डिंगों पर भी स्नाइपर तैनात रहेंगे। बिना पास और आईडी के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)