पीएम मोदी : पहुंचे पेरिस, अहम फैसलों पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत शुक्रवार देर रात पेरिस पहुंच गए। मोदी शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को मोदी ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकॉनोमिक फोरम की बैठक में शिरकत की।
उन्होंने रूस के 16 क्षेत्रों के गवर्नर के साथ भी सामूहिक बैठक की।
Also read : जब अमेरिकी पत्रकार ने मोदी से पूछा…
इस कार्यक्रम से इतर मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, आस्ट्रिया के चांसलर क्रिश्चियन कर्न और यूरेशिया इकोनॉमिक यूनियन के अध्यक्ष टिगरन से भी मुलाकात की।
रूस से पहले मोदी स्पेन और जर्मनी की भी यात्रा कर चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)