प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों की लड़ाई पर जोर देते हुए जिंदगियां बचाने में जुटे कोविड वारियर्स की भूमिकाओं की सराहना की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारत में कोविड-19 की लड़ाई लोगों द्वारा जारी है और इसे हमारे कोविड वारियर्स से बहुत ताकत मिलती है। हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई लोगों की जान बचाई है। हमें गति को जारी रखना है और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना है।”
India’s COVID-19 fight is people driven and gets great strength from our COVID warriors. Our collective efforts have helped saved many lives. We have to continue the momentum and protect our citizens from the virus. #Unite2FightCorona pic.twitter.com/GrYUZPZc2m
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “आइए कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों। हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें, हाथ साफ करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दो गज की दूरी रखें। एक साथ हम सफल होंगे और एकसाथ हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विजयी होंगे।”
आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!
हमेशा याद रखें:
मास्क जरूर पहनें।
हाथ साफ करते रहें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
‘दो गज की दूरी’ रखें।
#Unite2FightCorona pic.twitter.com/L3wfaqlhDn— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
भारत में कोविड-19 के कुल 68,35,655 मामलों के साथ 68 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है और अब तक 1,05,526 लोग मारे गए हैं। प्रधानमंत्री का ट्वीट इसी के मद्देनजर आया है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले अब तक के सबसे अधिक मरीज
यह भी पढ़ें: पत्रकार-एंकर चित्रा त्रिपाठी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, हाथरस में रिपोर्टिंग के दौरान हुई संक्रमित
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]