भारत ने बांग्लादेश के साथ किए 22 समझौते, दोनों देशों के बीच जुलाई से दौड़ेगी रेल
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना का स्वागत करने के लिए सभी प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए उनका बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच जुलाई से रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसी संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा दी है।शनिवार को दोनों देशों के बीच 22 समझौते हुए, इनमें कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना तक ट्रेन सेवा शुरू करने का समझौता भी शामिल है।
इस अवसर पर कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की शुरुआत भी हुई। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर का कर्ज भी देगा। राजधानी के हैदराबाद हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में दोनों देश एक साथ आगे बढ़ेंगे।
Also read: कैराना में 50 हजार का ईनामी बदमाश फुरकान पुलिस मुठभेड़ में घायल
उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश को बिजली सप्लाई बढ़ा रहे हैं डीजल सप्लाई के भारत और बांग्लादेश के बीच पाइपलाइन बिछाई जाएगी। आर्थिक मुद्दों पर भी भारत बांग्लादेश के साथ कदम मिलाकर चलेगा। भारतीय कंपनियां पड़ोसी देश में निवेश भी करेंगी।
मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता के नए अध्याय की शुरुआत होगी। दोनों ही देश आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के विकास के लिए हमेशा खड़ा रहा है।