अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, दो बार डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होंगे। आज से 27 सितंबर तक प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।
पीएम मोदी रविवार को ह्यूसटन में भारतीय समुदाय के विशाल कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शामिल होंगे। 27 सितंबर को महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे।
भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचने का कार्यक्रम है।
रविवार को प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस मौके पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 27 तारीख को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को भी संबोधित करेंगे।
इस पुरस्कार से नवाजे जाएंगे पीएम मोदी-
इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए चर्चा भी करेंगे।
विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘बदलूराम का बदन जमीन के नीचे’ मार्चिंग गीत पर थिरके अमेरिकी सैनिक, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, ‘भारत और पाकिस्तान के पीएम से जल्द मिलूंगा’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)