समुद्र में डुबकी लगाकर PM ने किया लोकार्पण
बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण
गुजरात: पीएम मोदी आज गुजरात( gujarat) के दौरे पर है.इस दौरान उन्होंने गुजरात के द्वारका( dwarka) में समुद्र में गहरे पानी में डुबकी लगाई और भगवान श्रीकृष्ण ( shri krishna) की नगरी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था. इस दौरान पीएम ने द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की. इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया.
पीएम ने गुजरात को दी 52 करोड़ की सौगात
गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी ( PM MODI) ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने गुजरात की जनता को 52 करोड़ की सौगात दी. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे देवकाज का सौभाग्य मिला है. मैंने समंदर में जाकर द्वारका जी के दर्शन किए. द्वारकाधीश की दिव्यता को महसूस किया. सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है.
MP जाएगी राहुल की न्याय यात्रा,कमलनाथ करेंगे स्वागत
कांग्रेस पर साधा निशाना-
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस ने लूट लिया है. लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद कांग्रेस के द्वारा किए गए घोटालों पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय घोटाले होते थे जो अब बंद हो चुके है. अगर सरकार ने घोटाले नहीं किए होते तो आज दश की स्थिति कुछ और होती.