नहीं रहे ‘ड्रीम गर्ल’ के इंदर राज, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0

एंटरटेनमेंट: भारत सिनेमा के लिए यह साल काफी ख़राब रहा है. क्यूंकि इस वर्ष कई दिग्गज कलाकार और निर्माता इस दुनिया को अलविदा कह गए है. इसी बीच खबर आ रही है कि दुनिया को अलविदा कह गए ड्रीम गर्ल के निर्देशक की आज शोकसभा का आयोजन किया गया.

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता इंदर राज बहल का 23 फरवरी को निधन हो गया था. इंदर राज ने 84 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. आज उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि इंदर राज हेमा मालिनी की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म के सह-निर्माता थे.

हेमा मालिनी के रहे सचिव

जानकारी के मुताबिक इंदर राज काफी समय तक हेमा मालिनी के सचिव भी रहे. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने करियर में हेमा मालिनी की सहायता करने के अलावा इंदर राज बहल ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो का निर्माण भी किया. उन्होंने अभिनेत्री की मां जया चक्रवर्ती के साथ हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सह-निर्माण किया, जो 1977 को रिलीज हुई थी.

इन फिल्मों का किया निर्माण

इंदर राज बहल ने गिरीश कर्नाड और शबाना आजमी अभिनीत ‘स्वामी’ का भी सह-निर्माण किया था, जिसे बासु चटर्जी ने निर्देशित किया था. 1982 में आई इंदर द्वारा सह-निर्मित फिल्म ‘शौकीन’ को भी बासु चटर्जी ने निर्देशित किया था. उन्होंने एलसी सिंह और पंकुज पाराशर के साथ करण नाथ अभिनीत ‘बनारस’ और बासु चटर्जी के टीवी शो ‘दर्पण’ का भी निर्माण किया.

समुद्र में डुबकी लगाकर PM ने किया लोकार्पण

पिता को याद कर भावुक हुआ बेटा

राज के बेटे ने पिता को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पिता ने अपना पूरा जीवन राजा की तरह जीया और हमें अपने पूरे जीवन में स्वतंत्रता, ज्ञान और प्यार दिया. आज के दौरे में वह एक बेहद पिता हुए. वे बेहद सकारात्मक और बहुत समझदार इंसान थे.समस्या को बढ़ाने के बजाय समाधान ढूंढा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More