पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़

कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदन से कदम मिलाकर चल रहा है

0

कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदन से कदम मिलाकर चल रहा है। कोरोना को हराने के लिए ताली-थाली बजाने के बाद मोदी ने 5 अप्रैल को दीपक जलाने की अपील की तो इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को दीये खरीदने की होड़ लगी रही। तो वहीं कुछ मोमबत्ती भी खरीदते देखे गए।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी मांगेंगे खिलाड़ियों से मदद

लॉकडाउन में कुम्हारों के चेहरे खिले-

शिवपुर के रहने वाले रामदास कुम्हार के घर में पिछले 2 पखवारे से सियापा पसरा था। लेकिन आजकल रामदास का पूरा परिवार जोरशोर से दीये बना रहा है। पत्नी के अलावा 3 बच्चे सुबह से लेकर रात तक दीये बना रहे है। रामदास के लिए दुकानदारों की डिमांड को पूरा कर पाना, चैलेंज बन गया है। रामदास के मुताबिक पीएम मोदी की अपील के बाद दीये खरीदने के लिए लोग बाजार में उमड़ रहे हैं। यकीनन इससे हमारी आमदनी बढ़ी है। लॉकडाउन के चलते हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई थी, लेकिन मोदी की एक अपील ने मेरे जैसे हजारों कुम्हारों की आंखों में एक उम्मीद जगा दिया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए महिला चिकित्सक ने किया जुगाड़, मोदी के मंत्री ने भी की तारीफ

सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे हैं ध्यान-

पीएम मोदी की अपील के बाद कुम्हार दीये बनाते और बेचते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रख रहे हैं। घरों पर लोग दूरी मेंटेन कर काम कर रहे हैं। पीएम की अपील को कामयाब बनाने के लिए सिर्फ कुम्हार ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी अपनी तरफ से तैयारियों में जुटे हैं। गरीबों के बीच राहत सामग्री बांटने वाले सामाजिक संगठन के लोग लोगों से 5 अप्रैल को रात नौ बजे 9 मिनट तक उजाला करने की अपील करते नजर आएं। आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने देशवासियों को वीडियो संदेश देते हुए कहा था कि कोरोना से छाने वाली निराशा को भगाने के लिए प्रत्येक देशवासी घर के बाहर दीये जलाए या फिर मोबाइल का फ्लैश जलाकर इस मुहिम का हिस्सा बन सकता है।

यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री को कोरोना, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : पीएम मोदी की अपील- लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More