जनवरी 2024 तक जनपद में 25 हजार सोलर रूफटाप इंस्टाल करने की योजना

अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण ने की सोलर रूफटाप योजना की समीक्षा

0

Varanasi: अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में वाराणसी ( varanasi)  में हर घर सोलर रूफटाफ योजना को बढावा देने के लिए सोमवार को बैठक आयोजित हुई. इसमें अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों को तथा उनसे संबंधित विभिन्न वेंडर, एसोसिएशन आदि को इसमें सम्मिलित करते हुए इस योजना को बढ़ावा देने के निर्देश दिये गये. बैठक में बताया गया कि वाराणसी में अभी तक 664 उपभोक्ताओं द्वारा 27 मेगावाट क्षमता के रूफ टाफ इंस्टाल किये गये हैं.

ऊर्जा सचिव द्वारा इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी को सोलर( solar) औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि काशी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है और यहां सोलराइज़ेशन को आगे बढ़ाने के लिये मिशन मोड में लगातार अभियान चलाना होगा. उन्होंने नेडा की वेबसाइट पर इस योजना को प्रचारित करने तथा प्रश्नों के उत्तर भी वहाँ देने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी शिक्षण संस्थानों को कवर करते हुए आवासीय के साथ-साथ विभिन्न और भवनों को भी कवर करें. उन्होंने कहा कि केवल रिहायशी आवास पर ही फोकस न रहें.

सचिव ने दिए NOC के निर्देश 

सचिव ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को भवनों के नक्शे पास करने के दौरान भी सोलर योजना के संबंध में एनओसी को देखने के लिए निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने नगर निगम को इस योजना के मार्फत सभी वार्डों में पार्षदों के साथ वार्ता करने तथा चिन्हित विभिन्न आठ वार्डों के जोनल अधिकारी, पार्षद आदि के साथ इस योजना को बढ़ावा देने के लिए कोऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को इस योजना को टार्गेट तय करते हुए प्रतिदिन की बढोत्तरी को रोजाना बेसिस पर जानकारी देने पर जोर दिया.

10 वार्डों में चलेगा सूर्य रथ

बैठक में बताया गया कि प्रत्येक 10 वार्डों पर सूर्य रथ चलाया जायेगा तथा सूर्य मित्र भी रखे जाएंगे. कॉमन सर्विस सेंटर को ट्रेनिंग देने, डोर टू डोर इस योजना हेतु पैम्फरलेट बटवाने आदि के संबंध में भी जानकारी दी गयी. बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला, बिजली विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Varanasi: वाणी सिंह भारतीय निशानेबाजी टीम के चयन ट्रायल में लेंगी भाग

काशी में हर घर सोलर

प्रधानमंत्री ने जुलाई 2022 में नेशनल पोर्टल का उद्घाटन किया गया. www.solarrooftop.gov.in इस नेशनल पोर्टल के माध्यम से हर घर सोलर रूफ टाफ के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अनुदान दिये जा रहे है जिससें काशी के लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जा रही है. काशी शहर में 02 किलोवाट विद्युत उपभोक्ता की छत खाली है तो उसकी लगभग रु0 2000/- प्रति माह की दर से क्षति हो रही है, इसलिये हर घर सोलर स्थापित कर काशी वासियों को 03 किलोवाट तक भारत सरकार का अनुदान प्रति किलोवाट की दर से 14588 रुपये एवं उप्र सरकार के द्वारा से अधिकतम 30000 रुपये मात्र प्राथमिकता पर दिया जायेगा.

अगर उपभोक्ता को 02 किलोवाट तक का विद्युत कनेक्शन है तो कीमत लगभग 120000 रुपये नेशनल पोर्टल के रजिस्टर वेंण्डर को भुगतान करना होगा, उपभोक्ता के खाते में लगभग 30 दिन में डीबीटी के माध्यम से अनुदान प्राप्त हो जायेगा. इससे अधिक कि0वा0 के उपभोक्ता अनुदान आदि की विस्तृत जानकारी यूपीनेडा की वेबसाईट www.upneda.org.in पर प्राप्त किया जा सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More