दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय ने कैसे 72 घरों में फैलाया कोरोना?

Pizza
Pizza डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव
डीलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए थे 72 लोग
72 लोगों को किया गया होम क्वारंटीन
दिल्ली के मालवीय नगर का मामला

भारत में कोरोना के कुल 12380 मामले

भारत में कोरोना के कुल 12380 मामले, 1488 लोग कोरोना से अबतक ठीक हुए, भारत में कोरोना से 10477 सक्रिय मामले, भारत में अबतक 414 लोगों की मौत हुई।

लखनऊ से खबर है कि कल जांच हुए 929 सैंपल में 21 पॉजिटिव, 18 वर्षीय युवक लखनऊ में भर्ती, 24 वर्षीय युवक FI मेडिकल कॉलेज में भर्ती, एक युवती उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती, 18 मरीज एसएनएमसी आगरा में भर्ती हैं।

साउथ दिल्‍ली में पिज्‍जा पहुंचाया था

दिल्ली मेें Pizza डिलीवर करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। उसने साउथ दिल्‍ली में कई लोगों के यहां Pizza पहुंचाया था।

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान, कुछ चीजों के लिए छूट दी गई है जिनमें से फूड डिलीवरी एक है। ऐसे में क्‍या डिलीवरी बॉयज से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है? दिल्‍ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां Pizza डिलीवर करने वाला एक कर्मचारी Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है।

टेस्‍ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप

टेस्‍ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। उस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्‍स निकलवाई गईं। फिलहाज साउथ दिल्‍ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्‍वारंटीन में रखा गया है। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्‍टीट्यूशन क्‍वारंटीन में रखा गया है।

संदिग्‍धों का अभी टेस्‍ट नहीं

साउथ दिल्‍ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने बताया कि प्रशासन ने उन 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्‍वारंटीन में रहने को कहा है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी का टेस्‍ट नहीं किया गया है। अगर किसी में लक्षण डेवलप होते हैं तो उसका टेस्‍ट कराया जाएगा। यह भी पता करने की कोशिश हो रही है कि इन 72 घरों के अलावा भी व‍ह डिलीवरी बॉय किसी और के संपर्क में आया था या नहीं।

डायलिसिस के लिए जाता था अस्‍पताल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिलीवरी बॉय पिछले हफ्ते तक ड्यूटी पर था और Pizza पहुंचा रहा था। पिछले हफ्ते ही लक्षण दिखने पर उसका टेस्‍ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अधिकारियों के मुताबिक, वह डायलिसिस के लिए एक अस्‍पताल गया था। शायद वहीं से उसे कोरोना इन्‍फेक्‍शन हुआ हो।

लॉकडाउन में डिलीवरी की छूट

कोरोना के खतरे को देखते हुए ही लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। इस बीच, खाने और ग्रॉसरी की होम डिलीवरी को छूट दी गई है। हालांकि कन्‍टेनमेंट जोन्‍स में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। वहां जरूरी चीजें दरवाजे पर डिलीवर कराई जा रही हैं। डिलीवरी बॉयज के संक्रमित होने पर कई घरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में अगर घर पर कुछ मंगाए तो सावधानीपूर्वक ऑर्डर लें। अगर सैनिटाइज हो सकता है तो जरूर करें।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: लावारिस दलित महिला की मौत, पुलिसवालों ने निभाया बेटे का फर्ज

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: शराब तस्कर से दोस्ती महंगी पड़ी, थानेदार सहित 6 पुलिस वाले ‘लाइन-हाजिर’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)