तीर्थयात्रियों का 1लाख 60 हजार रुपयों से भरा बैग व फोन उचक्कों ने उड़ाया, केस दर्ज
तीर्थ यात्रियों में एक व्यक्ति का एक लाख 60 हजार रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन उचक्कों ने गायब कर दिया.
रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित भास्करा तालाब पर रात विश्राम के लिए ठहरे तीर्थ यात्रियों में एक व्यक्ति का एक लाख 60 हजार रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन उचक्कों ने गायब कर दिया. यात्री संग उसके साथियों ने काफी खोज की लेकिन रुपयों से भरे बैग व मोबाइल फोन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला. पाड़ित यात्री ने रोहनिया थाना पहुंचकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बिहार में दर्शन पूजन कर पहुंचे थे बनारस
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमरिया सागर मध्य प्रदेश से गया बिहार तीर्थ यात्रियो को लेकर टूरिस्ट बस भास्करा तालाब केशरीपुर पर रात्रि विश्राम के लिए सभी तीर्थ यात्री रुके थे. खाना खाने के बाद सभी अलग-अलग स्थान पर सोने चले गये.
Also Read- वाराणसी: अब सारनाथ में “फील एंड टच” से लोग जानेंगे वन्यजीवों के बारे में
बस के साथ चल रहे एजेंट देवकरन पटेल ने बताया कि बीती रात रविवार को लगभग दो से ढाई के बीच जब हम सभी विश्राम कर रहे थे तो एक आदमी वहीं घूम रहा था. वहीं उसे नजरअंदाज कर सभी लोग सो गये. भोर मे उठे तो एक तीर्थयात्री का रूपयों से भरा बैग गायब था. काले रंग के बैग मे सभी तीर्थ यात्रियो का 1 लाख 60 हजार रुपया नकद व एक मोबाइल फोन था.
एक संदिग्ध हिरासत में
काफी खोजबीन के बाद जब बैग नहीं मिला तो सभी तीर्थ यात्री रोहनिया थाने पहुंचकर लिखित तहरीर पुलिस को दिया.
Also Read- इमरजेंसी में किया आपरेशन, ट्रेन में गूंजी किलकारी
पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गयी मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज व तीर्थ यात्रियों के संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर तीर्थयात्रियों में कई तरह की चर्चा व्याप्त रही.