अडानी द्वारा अधिग्रहण के बाद बदली NDTV की तस्वीर, जानें क्या – क्या हुए बदलाव…

0

इन दिनों NDTV नेटवर्क महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहा है, इन बदलावों के लिए चैनल महत्वाकांक्षी विस्तार रणनीति को अपना रहा है। इस कदम को इंडस्ट्री में प्रमुख और प्रभावशाली प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अडानी द्वारा चैनल के अधिग्रहण किए जाने के बाद से एनडीटीवी ने 200 से अधिक नियुक्तियों के साथ टीम को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस नेटवर्क ने पिछले तीन महीनों में ही 150 से अधिक नए चेहरों को टीम में शामिल किया है।

एनडीटीवी नेटवर्क के नए चैनल होंगे लांच

इस भर्ती अभियान में पारंपरिक ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल डोमेन दोनों शामिल हैं। इसमें एडिटोरियल, प्रॉडक्शन, सेल्स और मार्केटिंग में प्रमुख पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं। यही नहीं, अडानी द्वारा अधिग्रहण के बाद से यहां से नौकरी छोड़ने में भी 50 प्रतिशत तक की कमी आई है।इस पूरे मामले से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है, ‘इस पहल का इससे अधिक उपयुक्त समय नहीं हो सकता, क्योंकि एनडीटीवी नेटवर्क नए चैनल्स की लॉन्च के लिए कमर कस रहा है और आगामी चुनावों की व्यापक कवरेज की तैयारी कर रहा है। वह यह पहल जारी रखने के लिए तैयार है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि नेटवर्क अपने दर्शकों को प्रीमियम कंटेंट और न्यूज देने के लिए आवश्यक प्रतिभा और संसाधनों से अच्छी तरह सुसज्जित रहे।’

also read : अब फोन देगा Emergency Alert! जानें सरकार का क्या है प्लान… 

प्रभावशाली ताकत के साथ उभर रहा NDTV

जानकारी के अनुसार, मानव संसाधन को बढ़ाने के अलावा ‘एनडीटीवी’ नेटवर्क बुनियादी ढांचे में भी निवेश कर रहा है और मुंबई और दिल्ली में आधुनिक सुविधाओं के लिए रणनीतिक कदम उठा रहा है, इस उद्देश्य से बढ़ती व्यूअरशिप के लिए सेवाओं को और बढाना है । हाल ही में एनडीटीवी MP/CG और एनडीटीवी राजस्थान जैसे चैनलों के साथ क्षेत्रीय बाजारों में प्रवेश के साथ एनडीटीवी नेटवर्क मीडिया क्षेत्र में एक गतिशील और प्रभावशाली ताकत के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।इस बारे में सूत्र का कहना है, ‘ऐसे दौर में जहां इंडस्ट्री काफी सावधानी बरत रही है, अपने कार्यबल का विस्तार करने की यह प्रतिबद्धता उच्च-क्षमता वाले कंटेंट और बेहतर न्यूज कवरेज प्रदान करने के लिए नेटवर्क के समर्पण को रेखांकित करती है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More