दारोगा भर्ती 2016 : शारीरिक परीक्षा की तारीख घोषित, इन शहरों में होगा एग्जाम
दारोगा भर्ती (recruitment) परीक्षा-2016 की 12 से 23 दिसंबर 2017 के बीच दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसका रिजल्ट मई में घोषित किया गया। रिजल्ट घोषित होने के बाद पुरुषों के अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा 22 से 29 जून के बीच होगी, जबकि महिलाओं की अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा 29 जून को होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र 11 जून से पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइड पर उपलब्ध होंगे।
यहां होगी परीक्षा
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती -2016 और महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2016 के अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा 22 से 29 जून के बीच होगी।
Also Read : पुलिस की लापरवाही से लुट गई बेटी की आबरु
ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर 11091 परीक्षार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। यह परीक्षा जिला मुख्यालय कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, वाराणसी व इलाहाबाद की रिजर्व पुलिस लाइन में होगी।
इसके साथ ही यह भी बता दें कि आगामी एक जुलाई से संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। पुरुष अभ्यर्थियों की दौड़ एक जुलाई से तीन जुलाई के बीच और महिला अभ्यर्थियों की दौड़ चार जुलाई को होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करना आवश्यक होगा। दौड़ 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, 39वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ व रिजर्व पुलिस लाइन फैजाबाद में होगी।
दोबारा हुई थी परीक्षा
दारोगा भर्ती 2016 के तहत 3307 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए पहले जुलाई, 2017 में आनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन, पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद कर दी गई थी। 12 दिसंबर, 2017 से 23, दिसंबर 2017 के बीच दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम अब घोषित किया गया है।