Phone Heating: क्या बार-बार हीट कर रहा है आपका फोन, कूलिंग के लिए करें ये सेटिंग
Phone Heating: पूरा दिन फोन का इस्तेमाल करना अब लोगों की जरूरत नहीं आदत बन गई है, बिना वजह भी हम फोन को खोल कर यूज करते रहते हैं. ऐसे में ज्यादा यूज करने की वजह से स्मार्टफोन में हीट करने जैसी समस्या आ जाती है और फिर फोन बार – बार हीट करने लगता है, यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो, आपकों तुरंत अपने फोन की सेटिंग में बदलाव करना चाहिए, तो आइए जानते हैं बार – बार गर्म हो रहे फोन को सेटिंग से कैसे करें कूल ?
हीट होते फोन के लिए करें ये सेटिंग
ब्लूटूथ बंद रखें
हमारे फोन अक्सर स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ इयरबड्स ज्यादातर उपकरणों से जुड़े होते हैं. नए डिवाइसेज को स्कैन करने के लिए आपका फोन लगातार ब्लूटूथ कनेक्शन से प्रभावित होता है. इस प्रक्रिया को रोकने से फोन को आराम मिल सकता है और गर्म होने पर ब्लूटूथ या अन्य कनेक्टिविटी सुविधाओं को कुछ समय के लिए बंद कर सकते हैं.
कम रखें ब्राइटनेस
गर्मियों में फोन के डिस्प्ले की रोशनी अधिक होने पर फोन गर्म हो जाता है, इसलिए फोन को ठंडा रखने के लिए उसके प्रकाश को कम कर दें. यदि आप घर पर हैं तो कम ब्राइटनेस पर स्क्रीन देखें और हमेशा पूर्ण ब्राइटनेस रखने की आदत न डालें.
कुछ देर के लिए ऑन करें एयरप्लेन मोड
जब फोन अचानक बहुत गर्म लगता है तो, एयरप्लेन मोड चालू करें. दरअसल, आपको पता नहीं है कि बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में चल रहे हैं और मोबाइल डाटा या बाकी नेटवर्क्स का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप एयरप्लेन मोड को कुछ समय के लिए चालू कर दें. तब फोन का तापमान कुछ समय में सामान्य हो जाएगा.
Also Read: AI Death Prediction : अब एआई बताएगा आपकी मौत की तारीख, जानें कैसे ?
चार्जिंग करते समय सावधान रहें
कई लोग फोन को चार्जिंग पर छोड़ देते हैं, ऐसा करने पर फोन गर्म हो रहा हो तो, चार्जिंग को तुरंत बंद कर दें. आपको आधिकारिक चार्जर का भी इस्तेमाल करना चाहिए. चार्जिंग करते समय लापरवाही अच्छी नहीं है, जब फोन चार्जिंग पर है, उसे भी बंद कर दें.