पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन
वाराणसी के रविदास घाट पर सीएनजी स्टेशन का सोमवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। गुरूनानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरूबाग स्थित गुरूद्वारे में सपत्नीक मत्था टेका।
हर हर महादेव !! 🙏🙏
Har Har Mahadev!!Lakshmi & I were blessed to have darshan of Baba Vishwanath Ji in the world’s most ancient city Kashi on auspicious occasion of #KartikPurnima2023#KashiVishwanath #Varanasi #Kashi pic.twitter.com/QxFiYADap2
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 27, 2023
ਸਤਿਗੁਰ ਨਾਨਕ ਪ੍ਰਗਟਿਆ ਮਿਟੀ ਧੁੰਧੁ ਜਗਿ ਚਾਨਣੁ ਹੋਆ ll
Joined fellow devotees at Gurudwara Sri Guru Nanak Dev Ji in Gurubagh, Varanasi to pay obeisance on supremely divine 554th Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji Maharaj today.
ਅੱਜ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਦੇ ਪਾਵਨ 554ਵੇਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼… pic.twitter.com/y25o1kYWx9
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 27, 2023
रविदास घाट पर सीएनजी स्टेशन खुलने से अब गंगा में चलने वाली सीएनजी नाव इस पंप से गैस भरवा सकेंगी. गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए मोटर बोट्स में डीजल इंजन की जगह सीएनजी इंजन लगाए जा रहे हैं। इसमें से अधिकतर नावों में सीएनजी इंजन लगाए जा चुके हैं. गैस भरवाने के लिए अभी तक मोटर बोट्स को नमो घाट जाना होता था. लेकिन अब रविदास घाट पर भी यह सुविधा उपलब्ध हो गई है.
Also Read : कार्तिक पूर्णिमा: आस्थावानों का उमड़ा सैलाब तो चरमराई यातायात व्यवस्था
गेल ने बनाया मोबाइल रिफ्यूलिंग सीएनजी पंप
गेल इंडिया के स्थानीय मार्केटिंग मैनेजर प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप काशी में गंगा में चलने वाली नावों में डीजल इंजन की जगह सीएनजी इंजन लगाया जा रहा है। मोटर बोट संचालक नमो घाट स्थित पंप से अभी तक गैस भरवाते थे. ऐसे में गेल ने मोबाइल रिफ्यूलिंग सीएनजी पम्प बनाया है. प्रवीण गौतम ने बताया कि नाविकों को अब गैस भरने के लिए दूर नहीं जाना होगा। इससे प्रतिदिन 40 से 50 नावों को सीएनजी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
अक्षय ऊर्जा समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पर्यावरणीय चुनौतियों और स्वच्छ अक्षय स्रोतों में बदलाव की आवश्यकता से जूझ रहे विश्व में, वाराणसी में दूसरे फ्लोटिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन अक्षय ऊर्जा समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन को स्थापित करने का निर्णय स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में परिवर्तनकारी शक्ति में हमारे विश्वास का प्रमाण है।
17.5 करोड़ की लागत से बना स्टेशन
गेल इंडिया के स्थानीय मार्केटिंग मैनेजर प्रवीण गौतम ने बताया कि उक्त दोनों स्टेशनों को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नियंत्रणाधीन महारत्न पीएसयू गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. वाराणसी के मुख्य घाटों के दोनों ओर नौकाओं के लिए फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन अब चालू हैं. गेल द्वारा फ्लोटिंग स्टेशनों को लगभग 17.5 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.