पेट्रोल की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2019 में हुआ सबसे महंगा

पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। रविवार को भी पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ।

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

हालांकि डीजल के मोर्चे पर राहत मिली है।

चुकाने होंगे इतने रुपये-

रविवार को डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

देश की राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.95 रुपये खर्च करने होंगे।

वहीं डीजल के लिए 65.78 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.91 रुपये, 77.59 रुपये, 80.56 रुपये और 77.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69.00 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें-

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं।

पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है।

इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बढ़ाया वैट, पेट्रोल 2.33 रुपये और डीजल 98 पैसे महंगा

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: 100 रुपये घटे रसोई गैस के दाम

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)