पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग फिर भड़की, दाम पहुंचा 112 के पार; जानें अपने शहर का भाव
दो दिनों की स्थिरता के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दाम बढ़ा दिए।
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें पैंतीस पैसे बढ़ी हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में में अब पेट्रोल 106.19 रुपये पर पहुंच गया है।
जबकि डीजल की कीमत 94 रुपये 92 पैसे प्रति लीटर हो गई है। पिछले 17 दिनों में पेट्रोल पांच रुपये महंगा हो चुका है जबकि पिछले 20 दिनों में डीजल छह रुपये तीस पैसे महंगा हुआ है।
मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा-
महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर 112 रुपये के पार चली गई है।
मुंबई में एक लीटर डीजल 102.89 रुपये में मिल रहा है। यहां बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 34 पैसे और 37 पैसे की बढ़त देखी गई।
तेलंगाना के हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.46 रुपये थी, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 103.56 रुपये है।
वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 118.32 रुपये और डीजल 109.12 रुपये लीटर बिक रहा है।
ऐसे करें रोजाना पेट्रोल-डीजल के नए दाम चेक-
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना बदलाव किया जाता है और नए रेट सुबह 6 बजे जारी कर दिए जाते हैं।
आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का दाम SMS के जरिए अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं।
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर इस 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर इस 9223112222 नंबर पर भेजकर आसानी से घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर इस 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के रेट जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर विपक्ष का हल्ला, बनारस में हुई श्रद्धांजलि सभा
यह भी पढ़ें: नई ऊंचाई पर पेट्रोल का भाव, अब इतनी हुई कीमत