पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 85 रुपये प्रति लीटर के उपर चला गया है और अन्य महानगरों में भी पेट्रोल का दाम नई ऊंचाई पर है।
दिल्ली में लगातार दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तीन सत्रों की नरमी के बाद तकरीबन स्थिरता बनी हुई थी।
इतनी हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि-
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 85.20 रुपये, 86.63 रुपये, 91.80 रुपये और 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.38 रुपये, 78.97 रुपये, 82.13 रुपये और 80.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
कच्चा तेल का हाल-
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र में 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 54.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था
न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 52.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट की कटौती नहीं
यह भी पढ़ें: नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी है कीमत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]