ज्ञानवापी मामला: ‘शिवलिंग या फव्वारा’ के लिए HC में याचिका दाखिल
यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में अब एक और मोड़ आ गया है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की गई है. खुदाई के दौरान मस्जिद के नीचे पाया गया स्ट्रक्चर शिवलिंग है या फव्वारा, इसकी जांच के लिए हाईकोर्ट ने एक आयोग या समिति का गठन करने का आदेश दिया है. बता दें ज्ञानवापी मामले में मिले स्ट्रक्चर को हिंदू पक्ष शिवलिंग तो मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है.
गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के निलंबन और नवीन कुमार जिंदल के निष्कासन के बाद ज्ञानवापी मामला और चर्चा में आ गया है. हालांकि, भाजपा ने इस मामले से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है.
वहीं, कुछ दिन पहले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारघाट स्थित विद्यामठ में प्रेसवार्ता के दौरान बड़ा ऐलान किया था. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था ‘अब भगवान शिव प्रकट हो गए हैं तो उनका पूजन-अर्चन, राग-भोग होना ही चाहिए. अपने आराध्य की पूजा के लिए न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा हम नहीं कर सकते हैं.’ इस मामले पर कथित शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति देने की मांग भी की गई थी. हालांकि, इस संबंध में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मांग पर अदालत में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.