पत्नी को पानी ढोने से निजात दिलाने के लिए शख्स ने घर में ही खोद डाला कुआं
घर में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। पत्नी को आधा किलोमीटर दूर हैंडपंप पर पानी लेने जाना पड़ता था। इस दौरान पत्नी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पति से यह सब देखा नहीं गया।
अपनी पत्नी को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए 46 वर्षीय एक गरीब मजदूर ने अपनी झोपड़ी के पास खुद का कुआं खोद दिया। मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा तहसील के भानपुर बावा गांव में रहने वाले भरत सिंह ने अपनी पत्नी को यह तोहफा दिया।
पत्नी को दिलाई निजात-
मजदूर ने 15 दिन में अपनी झोपड़ी के पास खुद का कुआं खोद दिया और उसे पानी ढोने की समस्या से निजात दिलाई। अब न केवल उसकी पत्नी को आधा किलोमीटर दूर से सिर पर पानी ढोकर लाने से निजात मिली, बल्कि अपनी आधा बीघा जमीन की सिंचाई करने की व्यवस्था भी हो गयी।
भरत सिंह ने बताया, “हमारे घर में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। मेरी पत्नी को आधा किलोमीटर दूर हैंडपंप पर पानी लेने जाना पड़ता था। इसमें उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार हैंडपंप खराब हो जाने के कारण बिना पानी के ही रहने पड़ता था।”
घर में ही खोदा कुआं-
उन्होंने कहा कि एक दिन जब हैंडपंप खराब होने के चलते पत्नी सुशीला बिना पानी के लौटी और उसने मुझे बताया, तो पत्नी की इसी परेशानी को देखते हुए मैंने अपने घर पर ही कुआं खोदने की ठान ली। घर में ही करीब ढाई महीने पहले कुआं खोदने की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: श्मशान घाट पर पत्नी ने काटा बवाल, चिता से उतरवाया पति का शव, फिर बताया ऐसा सच, चौंक गए लोग
यह भी पढ़ें: योगी जी, जरा इन गांवों पर डालिए नजर, हर दावें की धज्जियां न उड़ जाएं तो कहिएगा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]