बरेली पुलिस भी है सपना की दीवानी, वीडियो बनाने में जुटे पुलिसकर्मी
प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जब-जब कहीं डांस परफार्मेंस देती हैं, वहां बवाल होना लाजमी है। पर, इस बार उनकी परफार्मेंस के वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसने पुलिस महकमे पर सवाल उठा दिया।
हाल ही में बरेली में सपना चौधरी का डांस परफार्मेंस था, जिसकी जिम्मेदारी जिले की पुलिस टीम को दी गयी थी लेकिन सुरक्षा करने वाली पुलिस खुद ही भीड़ का हिस्सा बन कर सेल्फी लेने में जुट गयी। एडीजी प्रेमप्रकाश ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी बरेली को आदेश दिए हैं।
पुलिसवालों ने ली जमकर सेल्फी
जानकारी के मुताबिक, तीन जून को प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का इज्जतनगर इलाके में लाइव शो था जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
Also Read : शादी को लेकर आलिया ने किया बड़ा खुलासा
लाइव शो के दौरान सपना चौधरी का सुरूर पुलिस कर्मियों के सिर कुछ ऐसा चढ़ा कि वो अपनी ड्यूटी भूल कर सपना चौधरी के डांस का वीडियो बनाने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जमकर सेल्फी भी ली।
पुलिस हुई डांस में मशगूल
लाइव शो के दौरान पुलिसकर्मियों के डांस में मशगूल होने की वजह से शो में हंगामा भी हुआ था। सपना चौधरी के शो में कई सारे पुलिस वाले सपना की वीडियो बनाने और सेल्फी लेने में मस्त थे। इस वजह से स्टेज पर सपना के साथ डांस करने के लिए कुछ लोग चढ़ गए और सपना को अपना शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।
सपना के स्टेज से हटने के बाद लोग और ज्यादा हंगामे पर उतर आए। आयोजकों ने कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की तो हंगामा खत्म करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)