पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए कमेटी बनाएगा SC, जल्द हो सकता है ऐलान
पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट एक्सपर्ट्स की कमेटी का गठन करेगा। ये कमेटी कैसी होगी और जांच किस तरह आगे बढ़ेगी इसके बारे में जल्दी ही बता दिया जाएगा।
गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी. रमना ने इस बात का ज़िक्र किया है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी के गठन की तैयारी शुरू हो चुकी है।
चीफ जस्टिस एनवी. रमना ने कहा कि कमेटी का हिस्सा बनने के लिए कुछ एक्सपर्ट्स से संपर्क किया गया है, लेकिन उनमें से कई एक्सपर्ट्स निजी दिक्कतों के कारण इसका हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
कोर्ट ने कहा कि पेगासस जासूसी केस में कमिटी बनाई जाएगी जो मामले की जांच करेगी। जांच का कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते आदेश जारी करेगा।
चीफ जस्टिस ने कहा कि जल्द ही टेक्निकल एक्सपर्ट्स की कमेटी को फाइनल कर लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पहले कहा गया था कि एक्सपर्ट्स कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच करवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें: संसद में आज भी हंगामे के आसार, ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
यह भी पढ़ें: पेगासस के जरिए किन भारतीय पत्रकारों के फोन किए गए हैक, देखें- पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)