निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाला पवन जल्लाद अब हत्यारी शबनम का करेगा काम तमाम !
मथुरा स्थित उत्तर प्रदेश के इकलौते फांसीघर में आजाद भारत की पहली महिला को फांसी के फंदे से लटकाया जाएगा। अमरोहा की जेल में बंद शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर 14 अप्रैल 2008 की रात अपने मां-बाप, दो भाई, एक भाभी, मौसी की लड़की और मासूम भतीजे को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला था।
राष्ट्रपति ने ठुकराई दया याचिका-
सात लोगों के खून से हाथ रंगने वाली शबनम को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। शबनम के संगीन गुनाह को देखते हुए महिला होने के बावजूद राष्ट्रपति भी उसकी दया याचिका ठुकरा चुके हैं। जिसके बाद मथुरा की जेल में शबनम को फांसी दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
जल्लाद पवन की चर्चा तेज-
देश की नजर इस फांसी पर बनी है। फांसी की बात होने पर जल्लाद पवन की चर्चा तेज हो गई है। जल्लाद पवन ने बीते साल ही निर्भया के दोषियों को फंदे पर लटकाया था। पवन जल्लाद का मानना है कि अपने प्रेमी के साथ पूरे परिवार की निर्ममता से हत्या करने वाली शबनम को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है।
क्या कहा पवन ने?-
कहा जा रहा है कि शबनम को भी पवन जल्लाद ही फांसी के फंदे पर लटकाएंगे लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अभी शबनम को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद से अधिकारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया है। हालांकि इस बारे में पवन जल्लद का कहना है कि मथुरा जेल से सूचना मिलते ही वहां पहुंच कर अपने काम को अंजाम देगा।
यह भी पढ़ें: किलर मशीन गिरधारी की मौत, माननीयों ने ली चैन की सांस
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड: कर रहा था विकास दुबे जैसी चालाकी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गिरधारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]