पंचकूला में हिंसा भड़काने वाला आरोपी पवन इंसा गिरफ्तार
हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के उप मीडिया प्रवक्ता पवन इंसा (Pawan Insa)को विशेष जांच दल (SIT) ने कल देर शाम पंजाब के लालरू क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दो साध्वियों के साथ बलात्कार के आरोपी बाबा राम रहीम को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। पवन इंसा राम रहीम का खास है, जो हिंसा करवाने की साजिश में शामिल था। और तब से ही फरार चल रहा था।
Also Read: योग तंत्र की साधना के लिए ही जाना जाता हैं काशी का ‘गुरूधाम मंदिर’
ए.एस. चावला का बयान
पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस. चावला ने पवन इंसा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि उसे सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश मल्होत्र के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी बहन से मिलने आ रहा था। एसआईटी आज उसे अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी। पवन पर गत 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में डेरा समर्थकों की हिंसा की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
Also Read: निकाय चुनाव इलाहाबाद में मेयर और वाराणसी में पार्षद प्रत्याशी की मृत्यु
एसआईटी ने की गिरफ्तारी
पवन की गिरफ्तारी के बाद अब एसआईटी को अब डेरा साजिश का भंडाफोड़ करने के लिये मीडिया प्रवक्ता आदित्य इंसा तथा एक अन्य मोहिंदर को गिरफ्तार करना बाकी है। एसआइटी इससे पूर्व डेरा प्रमुख दत्तक पुत्री हनीप्रीत और दिलावर इंसा को गिरफ्तार कर चुकी है।उक्त पांचों के खिलाफ पुलिस ने गत सितम्बर में लुक आउट नोटिस जारी किया था।
साभार: (UC News)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)