पटना पुलिस ने खान सर को किया गिरफ्तार, जाने क्या है वजह ?
अपने संघर्ष और वायरल वीडियो की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बिहार के खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन आज वे किसी भी उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि अपनी छात्रों के संघर्ष करने को लेकर सुर्खियों में आए हैं जिस दौरान बिहार पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. बता दें कि, पटना में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में हाल में ही किए गए बदलाव को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीते शुक्रवार को भारी संख्या में छात्र इन बदलावों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. ऐसे में जब हालात ज्यादा बिगड़े तो, खान सर अपने बच्चों के समर्थन में उतरे और इसके बाद बिहार पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
खान सर को हिरासत में क्यों लिया गया?
पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिया, लेकिन जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की खबर फैली, छात्रों ने थाने का घेराव कर दिया. इसके बाद दबाव में आकर पुलिस को खान सर को छोड़ना पड़ा है. प्रशासन ने बताया किस BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का प्रस्ताव है, जिसे कई छात्र गलत मान रहे थे और इसी कारण खान सर भी छात्रों का समर्थन करने के लिए मैदान में उतरे थे.
खान सर ने कही ये बात
हिरासत से छूटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान खान सर ने कहा है कि, ”यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि चाणक्य की धरती पर परीक्षा से एक हफ्ते पहले हमे इस तरह से विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हम चाहते हैं कि BPSC के प्रेसिडेंट खुद यहां आएं और आश्वासन दें कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा और परीक्षा एक ही शिफ्ट में की जाएगी.जब तक हमे आश्वासन नहीं मिल जाता कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगी, हम यहां से नहीं हटने वाले”
Also Read: महापरिनिर्वाण दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या है इससे मनाने के पीछे का उद्देश्य ?
जानें क्या है बीपीएससी विवाद ?
BPSC की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने नॉर्मलाइजेशन का प्रस्ताव रखा है, जिसे छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर खान सर और छात्र नेता दिलीप को भी पटना पुलिस ने हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल से हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया और प्रदर्शन और तेज हो गया. फिलहाल, इस विवाद पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है और BPSC परीक्षा को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन अब खान सर की गिरफ्तारी ने इस मुद्दे को और ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है और लोग इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.