Patiala Cake Case: पुलिस की पड़ताल में सामने आया चौंका देने वाला सच

मृतक बच्ची के नाना ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

0

Patiala Cake Case: पंजाब के पटियाला में केक खाने से हुई 10 साल की बच्ची के मौत के मामले में दूसरे दिन ही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की थी. इसके साथ ही पुलिस ने बेकरी के मालिक समेत चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर इनके खिलाफ केस दर्ज किया था. इनमें न्यू इंडिया बेकरी के मैनेजर रणजीत,कर्मचारी पवन और विजय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि, न्यू इंडिया बेकरी का स्टॉफ 35 से 40 केक के पहले से ही बेस तैयार करके फ्रिज में रखता था और ऑर्डर आने पर तुरंत तैयार कर देता था.

बीते 24 मार्च को पटियाला के अमन नगर इलाके में 10 साल की बच्ची मानवी के जन्मदिन के उत्सव के लिए उसकी मां काजल ने जोमैटो पर कान्हा फर्म से एक केक मंगवाया था. जन्मदिन के उत्सव में मानवी ने यह केक काट करके सबको केक खिलाया और खुद भी खाया था. केक खाने के बाद मानवी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही मानवी की मौत हो गयी.

पड़ताल में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

मामले की पड़ताल में चौंका देने वाले तथ्य सामने आए है, जिनमें पता चला है कि न्यू इंडिया बेकरी का स्टॉफ 35 से 40 केक के पहले से ही बेस तैयार करके फ्रिज में रखता था और ऑर्डर आने पर तुरंत तैयार कर देता था. ऑनलाइन ऑर्डर मिलने के बाद ग्राहक की पसंद का डिजाइन क्रीम से तुरंत तैयार कर डिलीवरी के लिए भेज दिया जाता था. न्यू इंडिया बेकरी के स्टाफ ने पुलिस रिमांड के दौरान यह जानकारी दी है.

सोमवार को बेकरी के मैनेजर रणजीत, कर्मचारी पवन और विजय को मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने अदालत में पेश किया. तीनों को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. वर्तमान में बेकरी का मालिक गुरमीत सिंह फरार है.थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि, मानवी के घर से केक का सैंपल खरड़ स्थित लैब भेजा गया है ताकि जांच की जाए. इसके साथ ही पोस्टमार्टम के बाद भी बिसरा लैब भेजा गया है.

Also Read: CM Varanasi Visit: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

मृतक बच्ची के नाना ने लगाया पुलिस पर ये आरोप

वहीं मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया है कि दोनों रिपोर्टों के सामने आने के बाद केक की गुणवत्ता और मौत का कारण पता चलेगा. साथ ही, जोमेटो से केक कान्हा फर्म के रजिस्ट्रेशन के बारे में लिखित जानकारी भी मांगी गई है. बच्ची के नाना हरबंस लाल का कहना है कि, पुलिस ने इस मामले में गलत काम किया है. उन्हें इस बात की आशंका है कि, बेकरी का मालिक अपनी पैसे की ताकत का फायदा उठा रहा है, जिसके चलते सैंपल में फेरबदल किया गया है. इसलिए वह भी अपने स्तर पर केक सैंपल रिपोर्ट बनाएंगे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More