CM Varanasi Visit: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

तीन घंटे तक शहर में लागू रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जाने बदले रूट

0

CM Varanasi Visit: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों कमर कसकर तैयार है. ऐसे में बीजेपी इन चुनावों में बिल्कुल रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि पीएम से लेकर सीएम तक के सभी चुनावी सभा और रैलियों से मतदातों का आकर्षित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान सीएम योगी रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम योगी बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. वहीं शाम को सर्किट हाउस में वह विश्राम करेंगे. आपको बता दें कि सीएम के कार्यक्रम की सारिणी के अनुसार आज शाम चार बजे सीएम योगी वाराणसी पहुंचेंगे.

शहर में तीन घंटे तक जारी रहेगा डायवर्जन

यातायात पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और यात्रा के अनुरूप रूट डायवर्जन जारी किया है. डायवर्जन अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने शहरवासियों से अपील की है कि, दोपहर तीन बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चांदपुर, मुढ़ैला और रोहनिया मार्ग का उपयोग न करें.

इसके बजाय बीएचयू से कचहरी-हरहुआ जाने वाले लंका, कमच्छा, सिगरा, मलदहिया, अधांपुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा और पांडेयपुर से अंडरपास रिंग रोड को वैकल्पिक रास्ता बनाया जा सकता है. वहीं आकाशवाणी, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, अंधरापुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, अर्दली बाजार से मंडुवाडीह से कचहरी और हरहुआ जा सकते हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट को मंडुवाडीह, चांदपुर, लोहता, जंसा और बड़ागांव से जाने वाले लोगों की सुविधा है.

Also Read: Türkiye: इस्तांबुल के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 की मौत

पांच बजे से छह बजे तक यहां रहेगा डायवर्जन

शाम पांच बजे से छह बजे तक सर्किट हाउस से कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन और फिर सर्किट हाउस तक का रास्ता बदल जाएगा. एडीसीपी यातायात ने बताया कि गौदोलिया/रामापुरा से कचहरी और बाबतपुर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले नई सड़क चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अंधरापुल, नदेसर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा तक जाएंगे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More