जेएनयू में हॉस्टल और मेस फीस बढ़ाने के विरोध में छात्रों का संसद मार्च
देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं संसद की ओर कूच की कोशिश में हैं।
सुबह से ही उनकी प्रदर्शन जारी है।
दिल्ली पुलिस ने बेर सराय रोड पर जेएनयू के छात्रों को रोक दिया है। इ
इससे छात्रों और पुलिस के बीच गतिरोध बरकरार है।
छात्रों के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा
हॉस्टल फीस में भारी इजाफा के चलते जेएनयू प्रशासन और छात्रों के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
इससे पहले जेएनयू नॉर्थ गेट का बैरिकेड तोड़कर ढपली बजाते और नारेबाजी करते छात्र-छात्राओं का मार्च आगे बढ़ा।
प्रदर्शन के दौरान छात्र फीस वृद्धि वापसी की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जेएनयू के गेट पर बने बैरिकेड को तोड़कर 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं संस्थान से बाहर आ चुके हैं।
वहीं, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।
छात्र संसद तक पैदल मार्च निकाल रहे
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आज छात्र संसद तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं।
फिलहाल छात्रों को पुलिसवालों ने बेर सराय पर रोक लिया है।
छात्रों को संसद तक नहीं पहुंचने देने के लिए पूरी पुलिस फोर्स तैनात है।
संसद और जेएनयू के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार जेएनयू विवाद को जल्द खत्म करने की कोशिशें भी कर रही है।
इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक कमिटी बनाई है।
यह भी पढ़ें: न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे होंगे भारत के अगले Chief Justice
यह भी पढ़ें: भड़के चीफ जस्टिस ने नए सिरे से सिफारिश का दिया था निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)