Paris Paralympics 2024: पैरालिंपिक में निषाद का कमाल, हाईजंप में जीता सिल्वर मेडल..
Paris Paralympics 2024: भारतीय एथलीट्स का पेरिस पैरालिंपिक 2024 में जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है, इसके साथ ही भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप (T47) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है. निषाद ने 2.04 मीटर की इस सीज़न में अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई. इस पैरालिंपिक में भारत की झोली में आने वाला यह सातवां मेडल है. वहीं, यह भारत का एथलेटिक्स में तीसरा पदक है. तीन साल पहले निषाद (24) ने टोक्यो पैरालंपिक में भी सिल्वर मेडल जीता था. अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड ने पुरुषों की हाई जंप (T47) में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया है, वही टोक्यों पैरालंपिक में भी टाउनसेंड ने गोल्ड जीता था.
11 खिलाड़ियों के बीच फहराया जीत का परचम
निषाद ने इस प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों में अपना दबदबा बनाया है. हालाँकि, टाउनसेंड ने सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जिसमें उन्होने 2.12 मीटर का मार्क पार किया. आपको बता दें कि, टोक्यो से अपने पदक को बेहतर बनाने के लिए निषाद ने पेरिस पैरालंपिक में भाग लिया था. हालांकि, अमेरिकी एथलीट टाउनसेंड एक बार फिर निषाद के लिए बाधा साबित हुए हैं.
निषाद की क्या है कहानी
निषाद को छह साल की उम्र में एक गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. बताते है कि, यह हादसा उस समय हुआ था जब वे अपने परिवार के साथ अपने खेतों में घास काटने का काम कर रहे थे. उस दौरान उस मशीन से ही उनका दाहिना हाथ कट गया था. इसके बावजूद, एथलेटिक्स में उन्होंने लगातार प्रयास जारी रखा और एथलेटिक्स के तौर पर अपना लोहा मनवाया है. इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी, जो कि खुद राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और डिस्कस थ्रोअर रह चुकी थी. जिसके बाद साल 2009 में निषाद ने पैरालिंपिक में पैरा-एथलेटिक्स के तौर पर कदम रखा और अपनी बेहतरी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश वालों का प्यार जीत लिया.
Also Read: जब नहीं आस, तब लिटन दास…शतक लगा टीम को मुश्किल से बाहर निकाला…
पैरालिंपिक में आए पदक
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)