Paris Olympic 2024: भारत के लिए स्वप्निल कुसाले ने जीता तीसरा मेडल

शूटिंग में आया भारत के लिए तीसरा मेडल...

0

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल शूटिंग में भारत के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने खेल का शानदार नजारा पेश करते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इसी के साथ भारत के खाते में तीन मेडल हो गए हैं और ये सभी मेडल ब्रॉन्ज़ है. इससे पहले मनु भाकर ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

धोनी को मानते हैं अपना आइडल…

बता दें कि मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं. इसलिए उन्होंने उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने कूल रहते हुए निशाने लगाए. फाइनल में छठे नंबर पर खिसक जाने के बाद उन्होंने अपना खेल ऊपर उठाया. अंततः बाद में धीरे-धीरे टैली में उन्होंने ऊपर उठना शुरू किया और ब्रांज मेडल अपने नाम किया.

पहली बार शूटिंग में तीन मेडल…

बता दें कि ओलिंपिक में यह पहला मौका है जब भारत ने शूटिंग में तीन मेडल जीते हैं. मौजूदा ओलिंपिक में भारत के लिए यह तीसरा मेडल है. इससे पहले भी भारत ने अपने दोनों मेडल शूटिंग में ही जीते हैं. यानि भारत के लिए यह पहला मौका रहा जब भारत ने ओलिंपिक में तीन मेडल हासिल किए हैं.

ALSO READ : बलिया के वसूली कांड के निलंबित एसओ समेत 20 आरोपी आज से पुलिस कस्टडी रिमांड पर, उगलेंगे राज

ओलंपिक डेब्यू में जीता ब्रॉन्ज मेडल

बता दें कि स्वप्निल कुसाल का यह पहला ओलिंपिक है. जहां पर उन्होंने अपने डेब्यू ओलिंपिक में मेडल जीता है. इससे पहले भारत ने दो मेडल जीते हैं. इसमें निशानेबाज मनु भाकर ने एक मेडल सिंगल और एक मेडल सरबजीत के साथ मिलकर जीता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More