सीएम बिप्लब के बयान पर मुच्छड़ की बाते सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब के बयान बीजेपी के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। सिविल सर्विसेज, पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन और युवाओं से नौकरी के पीछे भागने की बजाए पान की दुकान खोलने वाला उनका बयान चर्चा में रहा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिप्लब के बयान से इत्तेफाक रखते हैं। मुंबई में मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक भरत तिवारी, बिप्लब के बयान को सही मानते हैं।
मुच्छड़ पानवाले ने किया सीएम के बयान का समर्थन
मीडिया ने जब उनसे सीएम के बयान पर राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, ‘हम छह भाई हैं। भरत, लखन, पवन श्रवण, बब्लू, डब्लू। छह भाइयों में सभी के दो-दो बच्चे हैं। 12 बच्चे। अब 12 बच्चों में से सब पढ़-लिखकर ऑफिसर तो बनेंगे नहीं। अब एक, दो, तीन तो कुछ गड़बड़ होंगे ही। कोई बदमाश निकलेगा, कोई कुछ निकलेगा। जो खराब निकलेगा, उसको इसमें (पान की दुकान) खींच लेंगे।’
पान के बिजनेस में लाकर सुधार देंगे
जब उनसे सवाल दोहराया गया कि जो खराब निकलेगा क्या उसको पान के धंधे में उतार देंगे तो मुच्छड़ पानवाले ने जवाब दिया, ‘उनको इस लाइन में लाकर (पान की दुकान) हम अच्छा बनाएंगे। रोजगार का यह बहुत अच्छा विकल्प है।’
Also Read : सीएम विजय रुपाणी : गूगल जैसे थे नारद, पत्रकार उनसे लें सीख
बिप्लब ने क्या कहा था?
सीएम बिप्लब देब ने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के युवा सरकारी नौकरियों के लिए नेताओं के पीछे भागने की बजाय पान की दुकान खोल लेते, तो उनका बैंक बैलेंस लाखों में होता। देब ने शनिवार को कहा, ‘युवा सरकारी नौकरी के लिए कई वर्षों तक राजनीतिक दलों के पीछे भागते हैं और अपने जीवन के कई अनमोल वर्ष बरबाद कर देते हैं। अगर यही युवा राजनीतिक दलों के पीछे भागने की बजाय पान की दुकान खोल लेते तो अब तक उनके बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपये होते।’
गाय पालता तो 10 साल में दस लाख रुपए बैंक में जमा होते
इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में हर किसी को एक गाय पालनी चाहिए, क्योंकि यहां दूध बहुत महंगा है। बिप्लब ने कहा, ‘हर घर में एक गाय होनी चाहिए। यहां दूध 50 रुपये लीटर है। कोई ग्रैजुएट है, नौकरी के लिए 10 साल से घूम रहा है। अगर वह गाय पाल लेता तो अपने आप उसके बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपये तैयार हो जाते।’
इससे पहले उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन और सिविस सेवाओं में भर्ती होने वाले युवाओं को लेकर भी बयान दिया था। एक के बाद एक बयानों के बाद पीएम मोदी ने त्रिपुरा के सीएम को दो मई को दिल्ली तलब किया है।