मुंबई से वाराणसी आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप
एटीसी वाराणसी की बम की सूचना पर अटकी सांसे
वाराणसी।29 सितंबर। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर अचानक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया एटीसी मुंबई ने बाबतपुर एयरपोर्ट को सूचना दी की आकासा एयरलाइंस के मुबई से आ रही फ्लाइट में बम है जिसके बाद एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल स्कॉयड ने पूरे एयरपोर्ट परिसर को खाली कराकर सेफ रनवे पर फ्लाइट की लैंडिंग कराकर सघन चेकिंग चलाया लेकिन बम की सूचना महज अफवाह निकली। फ्लाइट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन फ्लाइट से बम नहीं मिला जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ट्वीटर हैंडल पर अज्ञात व्यक्ति ने दी थी धमकी
अकासा एयरलाइंस के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी थी। प्लेन के पैसेंजर को फ्लाइट से बाहर निकालकर सघन चेकिंग की गई बम डिस्पोजल स्कॉयड के द्वारा विमान के एक-एक कोने को चेक किया एक घंटे की तलाशी के बाद फ्लाइट से कुछ भी नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। फ्लाइट में रखे एक-एक सामान की जांच की गई लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
also read : सुल्तानपुर में तिरंगे का अपमान, धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह धार्मिक नारा…
आकासा एयरलाइंस के IQ 1498 में थी बम की सूचना
आकासा एयरलाइंस के विमान संख्या IQ 1498 में बम की सूचना ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दिया गया था ट्वीट करने वाला व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
मुंबई से वाराणसी आ रही थी फ्लाइट
मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी आ रही थी आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट ट्वीट के खतरे को भांपते हुए मुंबई एटीसी ने बाबतपुर एटीसी को इस बात की सूचना दी जिसपर बिना देरी किए बाबतपुर एयरपोर्ट पर एलर्ट जारी कर दिया गया। विमान को सेफ रनवे पर लाकर सघन तलाशी ली गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
also read: पितृ पक्ष में क्यों देते हैं कौए को भोजन? जानें इसके पीछे क्या मान्यता…..
2 घंटे देरी से रवाना हुई मुंबई की फ्लाइट
तलाशी अभियान के बाद 2 घंटे की देरी से मुंबई जाने वाली आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट रवाना हुई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा अकासा एयर लाइंस के ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट किया गया था। बाबतपुर रनवे पर जब फ्लाइट उतरी तो उस विमान में कुल 84 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।