कोरोना ने बदला काम करने का तरीका : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के ग्राम पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारे काम करने का तरीका बदल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के ग्राम पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारे काम करने का तरीका बदल दिया है। प्रधानमंत्री वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए देशभर के ग्राम पंचायतों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘पहले हम किसी कार्यक्रम का आयोजन आमने-सामने रहकर करते थे, लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से हो रहा है।’
भारतीय पंचायत प्रणाली में पारदर्शिता लाएगा पोर्टल-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ‘ई-ग्राम स्वराज’ नामक एक एकीकृत पोर्टल और ‘स्वामित्व’ नामक नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि पोर्टल भारतीय पंचायत प्रणाली में पारदर्शिता लाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह योजना संपत्ति विवादों को समाप्त कर देगी। ड्रोन के माध्यम से गांव की संपत्तियों की मैपिंग की जाएगी।’
हमें आत्मनिर्भर होना होगा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से होने वाले नुकसान के बीच हमें आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: करोड़ों किसानों के खाते में मोदी सरकार ने भेजे पैसे, आपको मिले या नहीं?
यह भी पढ़ें: संकट की घड़ी में पीएम मोदी ने इन्हें किया याद!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]