राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी पल्लवी पटेल

0

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाराणसी पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. राहुल गांधी इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ आगामी 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो भी प्रस्तावित है. इस दौरान अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल भी यात्रा में शामिल हाेंगी.

Also Read : 2 दिवसीय काशी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, सीर गोवर्धन में करेंगे दर्शन

राहुल गांधी के रोड शो का रूट

16 जनवरी को राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी. राहुल गांधी के श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद रैली गोदौलिया, लक्सा, रथयात्रा मंडुआडीह और लोहता से होते हुए भदोही रवाना हो जाएगी.
इससे पूर्व, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी वाराणसी में गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेरश्वरगंज, मैदागिन होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहंचेंगे. यहां दर्शन-पूजन के बाद भदोही रवाना हो जाएंगे. यात्रा अमेठी, लखनऊ, बरेली और आगरा होते हुए राजस्थारन जाएगी.

एतिहासिक होगी यात्रा – कांग्रेस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काशी में करीब चार घंटे राहुल गांधी रहेंगे. काशी में राहुल गांधी की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस की इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा काशी के प्रबुद्धजनों ,कई संस्थाओं के प्रमुख को भी आमंत्रित किया गया.

विधायक पल्लवी पटेल भी होंगी यात्रा में शामिल

कांग्रेस की न्याय यात्रा में सिराथू विधायक पल्लवी पटेल भी शामिल होंगी. अपना दल कमेरा वादी के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव के अनुसार, गठबंधन की रैली में पार्टी की शीर्ष नेता व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल भी शामिल होंगी. वह 16 फरवरी की रात या 17 की सुबह वाराणसी आएंगी और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद रैली में शामिल होंगी. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही है. जहां रैली की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी और रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुटाया जाएगा.

सपा पर साधा था निशाना

विधायक पल्लवी पटेल ने सपा के शीर्ष नेतृत्व पर राज्यसभा सीट के लिये अभिनेत्री जया बच्चन व रिटायर्ड आईएस अधिकारी अलोक रंजन के नामांकन को लेकर निशाना साधा. पल्लवी पटेल ने कहा कि यह पीडीए के साथ धोखा है. पूछा कि बच्चन और रंजन में कहा पीडीए है? मैं इसमें शामिल नहीं हूं. पल्लवी पटेल ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों में पीडीए को प्रतिनिधित्व नहीं मिला. वहीं इसे पीडीए के साथ धोखा बताया. पीडीए यानी पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक समाज. वहीं वोट देते वक्त भी उन्होंने कहा कि वह न्‍यूट्रल रहेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More