पालघर मॉब लिंचिंग की जांच शुरू, 110 लोग गिरफ्तार
इस मॉब लिंचिंग पर पूरा देश हैरान है।
पूरे देश में लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इसमें दो साधु और उनका ड्राइवर शामिल है। इस मॉब लिंचिंग पर पूरा देश हैरान है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने बताया कि पालघर में गुरुवार को तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधियों को कठोर दंड दिया जाएगा।
साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। मॉब लिंचिंग के पूरे मामले की जांच आईजी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
चोर होने का था शक-
पालघर से सूरत जा रहे तीन लोगों को रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया और उन्हें गाड़ी से निकाल कर पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। भीड़ को इन पर चोर होने का शक था।
ये तीनों एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे। तीनों पीड़ितों की मौत हो गई है। इनकी पहचान 70 और 35 साल के दो साधु और 30 साल के उनके ड्राइवर के तौर पर की गई है।
इसके कुछ मिनट बाद पालघर पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि इस मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 9 नाबालिग हैं।
यह भी पढ़ें: असिहष्णुता और मॉब लिंचिंग पर चिंतित पूर्व PM, मोदी सरकार पर निशाना साधा
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग एक भयानक बीमारी, अब पुलिस भी हो रही है इसका शिकार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]