वाराणसी में ठेला लेकर घर लौट रहे पकौड़ा विक्रेता की हत्या, घंटो चक्का जाम

0

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता बाजार में बुधवार की देर रात पकौड़ा विक्रेता की हत्या से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस के अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर, घटना की खबर लगते ही मृतक के परिवार में मातम पसर गया. वहीं घटना से अक्रोशित लोगों ने चक्काि जाम किया जिससे वाराणसी – भदोही मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही.

घात लगाये हमलावरों ने शव नाले में फेंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मुख्य मार्ग गोपालपुर गांव निवासी 52 वर्षीय कैलाश प्रजापति कोरौता बाजार स्थित शिव मंदिर के पास ठेले पर पकौड़ा बेचता था. रोजाना की तरह कैलाश पकौड़ा बेचकर बुधवार की रात अपने ठेले पर समान लेकर घर लौट रहा था. इस बीच पहले से रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर, सड़क किनारे नव निर्मित नाले में फेक दिया. देर रात कैलाश जब घर नही लौटे तो परिजन उनका इंतजार करते हुए बाजार की तरफ बढ़े और देखा कि ठेला बीच सड़क पर खड़ा है. आसपास देखा तो कैलाश नाले में पड़े थे. लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर तीन थानों की पुलिस के साथ रोहनिया एसीपी संजीव कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे.

आपातकाल- संविधान पर कांग्रेस ने किया हमला, राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को किया संबोधित

अधिकारियों के आश्वारसन पर सडक जाम हुआ खत्म

एसीपी ने परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली. फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड से जांच पड़ताल कराते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गुरुवार की सुबह हत्या की घटना से गुस्सााए लोगों ने वाराणसी भदोही मुख्य मार्ग पर लगभग 3 घंटे तक चक्का जाम कर दिया, और पांच लाख रुपया व एक बिस्सा जमीन की मांग करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहलीदार राजातालब विपिन कुमार व एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने चक्का जाम में शामिल अन्य व परिजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा. वहीं मृतक की पत्नी हीरावती देवी व तीन बेटे व दो बेटी के साथ रो रोकर बुरा हाल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More