पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की साइट, बज रहा है गाना

0

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को कथित तौर पर पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया हैकर्स खुद को PHC ग्रुप का बता रहे हैं।मालूम हो कि PHC वही ग्रुप है जिसने पिछले साल भारत की 7100 वेबसाइट को हैक करने का दावा किया था। हालांकि वेबसाइट कुछ देर के लिए ही हैक रही है। इसके अलावा इस हैकर ग्रुप ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबासाइट को भी हैक करने का दावा किया है। इसके अलावा 10 शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट इस ग्रुप ने हैक कर लिया है।  हैकर्स ने आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट को भी हैक कर लिया है।

इन हैकर्स ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत की नामचीन शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट की लिस्ट है जिसे उन्होंने हैक करने का दावा किया है।

http://www.uok.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241418
http://nal.res.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241417
http://amu.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241416
http://iitbhu.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241415
http://iitd.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241413
http://du.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241411
http://www.aimt.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241410

HomePage


http://zone-h.org/mirror/id/29241409
http://www.aim.ac.in
http://zone-h.org/mirror/id/29241408
http://brns.res.in
http://zone-h.org/mirror/id/29240869

पिछली बार भी जब इन्होंने हैकिंग का दावा किया था उसके घंटे भर बाद सभी वेबसाइट्स को रिस्टोर कर लिया गया था। हालांकि तब कुछ भारतीय हैकर्स ने भी पाकिस्तान की कई सरकारी वेबसाइट हैक करने का दावा किया था।

गौरतलब है कि AMU की वेबसाइट कमजोर है और आप देख सकते हैं कि इसके URL के आगे HTTPS भी नहीं है। साधारण शब्दों में समझ सकते हैं कि बिना HTTPS वाली वेबसाइट सिक्योर नहीं होती हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More