राजौरी सेक्टर में भीषण गोलाबारी, सेना ने तबाह किया पाकिस्तानी पोस्ट

पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

राजौरी सेक्टर के सामने एक पाकिस्तानी पोस्ट पर भारतीय सेना द्वारा कार्रवाई की गई है। सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी पोस्ट को ध्वस्त कर दिया।

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद भी दोनों पक्षों के बीच आग का आदान-प्रदान जारी है।

संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना-

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी नौशेरा सेक्टर में सुबह साढ़े छह बजे के आसपास की गई। सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

हालांकि पाकिस्तान की ओर से हुई इस गोलीबारी में सेना के लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।

गौरतलब है कि जम्मू के राजौरी और पुंछ जिलों में पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई। इस गोलीबारी में 10 महीने के एक बच्चे की जान चली गई थी और कई नागरिक घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: भारत का करारा जवाब, 3 पाकिस्तानी सैनिक मारे

यह भी पढ़ें: दमदार: सुरक्षा बलों ने लश्कर के चार आतंकियों को मार गिराया

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)