पाकिस्तान : चलती ट्रेन में फटा सिलेंडर, तीन बोगियां जलकर खाक

पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लग गई। इस घटना में करीब 65 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। 

सिलेंडर में हुआ विस्फोट-

यह हादसा रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में हुआ।

जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन में कुछ यात्री गैस सिलेंडर ले जा रहे थे।

सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी।

की जा रही मृतकों की शिनाख्त-

जिला पुलिस अधिकारी आमिर तैमूर ने बताया कि आग लगने से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि अधिकतर मौत लोगों के ट्रेन से कूदने के कारण हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास जारी है।

ट्रेन में बना रहे थे खाना-

रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि चलती ट्रेन में कुछ यात्री नाश्ता बना रहे थे।

इस दौरान गैस का सिलेंडर फट गया जिसके कारण यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि ट्रेन में खाना बनाना गैरकानूनी है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हादसे पर दुख जताया।

साथ ही घायलों को उचित उपचार मुहैया करवाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

यह भी पढ़ें: अब हम 26/11 जैसे घटना नहीं होने देंगे : राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देगी शिवसेना

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)