आतंकियों की मौत पर पाक तिलमिलाया, मनाएगा कश्मीर एकता दिवस
आतंकवाद को पनाह देने को लेकर आलोचनाएं झेलने के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना(Indian Army) के आतंकवादरोधी अभियान में 13 आतंकियों के मारे जाने से बौखलाए पाक की सरकार ने तुरंत कैबिनेट बैठक बुलाई और 6 अप्रैल यानी शुक्रवार को कश्मीर एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं कैबिनेट बैठक में यह भी तय किया गया है कि पाकिस्तानी पीएम अपने विशेष दूतों को दुनियाभर में भेजकर कश्मीर के हालात के बारे में बताएंगे।
‘द नेशन’ के मुताबिक, इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के नेतृत्व में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी। इस दौरान विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराया।
Also Read : सेना ने 11 आतंकियों को किया ढेर, 3 जवान शहीद
मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति सहित कई विशेष राजदूतों को पीएम अब्बासी मुख्य देशों में भेजेंगे ताकि एक बार फिर कश्मीर राग अलाप सकें और भारतीय सेना को विलेन के तौर पर पेश करें। इस बैठक में भारतीय सेना(Indian Army) के ऑपरेशन में मारे गए 13 आतंकियों को शहीद करार दिया गया और उनकी हत्या की निंदा की गई।
बता दें कि शोपियां और अनंतनाग जिलों में रविवार को तीन जगहों पर हुई मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी, चार नागरिक और तीन जवानों सहित 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सुरक्षा बलों(Indian Army) के साथ झड़प में 60 से अधिक नागरिक घायल हो गए थे।