पाकिस्तान ट्रैन हाईजैक मामले में पाक सुरक्ष बालों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेना ने मंगलवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 104 यात्रियों को छुड़ा लिया और इस दौरान 16 आतंकवादियों को मार गिराया है. बलूच और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी…
बता दें कि ट्रैन हाईजैक की जिम्मेदारी BLA यानि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी और दवा किया था कि-उसने ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया है. वहीँ पाक रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी मंगलवार सुबह गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अभी बचाव अभियान जारी है.
मुक्त हुए लोगों में बच्चे भी शामिल…
बताया जा रहा है कि ट्रैन हाईजैक मामले में जो भी लोग मुक्त हुए हैं उनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. इस हमले की बाद बचाव अभियान में अब तक 11 बच्चों को बचा लिया गया है. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने एक डिब्बे से 80 यात्रियों – 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चों को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है.’’
इसके बाद 24 अन्य यात्रियों को भी छुड़ाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी करीब 400 लोग ट्रैन में है.जो सुरंग के अंदर है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है .
ALSO READ : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल, ऐतिहासिक मुकाबले में यह होंगे आमने- सामने…
पाकिस्तान में आपातकालीन स्थिति की घोषणा
आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है और घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
ALSO READ : लालू के लाड़ले तेज प्रताप को कोर्ट से मिली जमानत, खुशी से झूम उठी हेमा
पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी. बलूचिस्तान में पिछले एक साल में चरमपंथियों के हमलों में वृद्धि देखी गई है. नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे.