पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को दी बधाई

0

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर नरेंद्र मोदी को बधाई. इसपर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि धन्यवाद.

Also Read : बुलंद हुई आवाज, काशीवासियों को बाबा के दर्शन के लिए चाहिए अलग द्वार

बधाई संदेश में भी दिखी तल्खी

पाकिस्तान के पीएम की ओर से केवल औपचारिकता के लिये बधाई संदेश दिया गया. बता दें कि समान्यतः नेता बधाई संदेश के साथ दोनों देशों के रिश्तों को और भी बेहतर करने जैसे शब्दों का भी प्रयोग करते हैं. हालांकि पाक पीएम ने बधाई संदेश के अलावा कुछ भी नहीं जोड़ा है. वहीं पीएम मोदी की ओर से भी केवल धन्यवाद का संदेश दिया गया है. बता दें कि 4 जून के नतीजे के बाद से तमाम विश्व के मुख्य नेताओं की ओर से पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया जा रहा था. हालांकि पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया था.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने बेहतर संबंध की उम्मीद जताई

भले ही वर्तमान के पीएम ने औपचारिक मात्र संदेश दिया हो लेकिन पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (च्डस्-छ) के मुखिया नवाज शरीफ ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी की भरपूर तारीफ करते हुए बधाई दिया है. नवाज शरीफ ने कहा है कि मोदी जी को तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. हाल के चुनावों में पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है. आगे लिखा कि आइए हम नफरत को आशा से बदलें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं. बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. वर्ष 2015 में उन्होंने लाहौर पहुचकर नवाज शरीफ से मुलाकात की. वहीं नवाज शरीफ के परिवार के निजी सम्मेलन में शामिल भी हुए.

पाक और चीन के अलावा सभी पड़ोसी देशों को मिला था न्योता

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए. हालांकि इस सूची में पाकिस्तान और चीन को शामिल नहीं किया गया था.

कल हुआ था आतंकी हमला

9 जून की रात में जम्मू में हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मरने और 33 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के एक आतंकी संघठन ने ही इस हमले की जिम्मदारी ली है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच के रिश्ते निकट भविष्य में सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग न के बराबर है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More