तुर्किये-सीरिया भूकंप: अब पाकिस्तान ने की मदद की पेशकश, तुर्किये ने लताड़ा, शहबाज शरीफ की यात्रा रद्द
तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से हुई मौतों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, घायलों की संख्या 50 हजार हो चुकी है. तुर्किये और सीरिया में भूकंप की तबाही से ध्वस्त हुई बिल्डिंगों के मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है. बचाव और राहत कार्य जोरों पर है. भारत, अमेरिका और चीन समेत दुनिया के तमाम देश तुर्किये की हर संभव मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने भी मदद की पेशकश की है. जिस पर तुर्किये ने पाक को कायदे से लताड़ा है.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान को लताड़ते हुए तुर्किये ने कहा कि हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है. हम बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त हैं. दरअसल, तुर्किये दौरे पर जाने को तैयार पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ तुर्किये के ऐसे बयान के बाद में अपना दौरा रद्द कर दिया है. वहीं, पाक विदेश कार्यालय के एक सूत्र का कहना है कि तुर्किये सरकार के अधिकारियों के अनुरोध पर पीएम शरीफ ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है.
Also Read: तुर्किए-सीरिया भूकंप: इस शोधकर्ता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, पुराना ट्वीट हो रहा वायरल
बता दें पाक पीएम शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और अन्य अधिकारियों को एकजुटता दिखाने के लिए भूकंप प्रभावित तुर्की का दौरा करना था.
बीते दिन भारत से राहत सामग्री लेकर जा रहे इंडियन एयर फोर्स के विमान को पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल नहीं करने दिया था, जिसके कारण भारतीय विमान को लंबी दूरी तय करके तुर्किये पहुंचना पड़ा था. खुद को तुर्किये के सबसे करीबी दोस्तों में एक बताने वाले पाकिस्तान ने मुसीबत के समय ओछी हरकत की थी. वहीं, भारत से भेजी गई राहत सामग्री पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में तुर्किये के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा था की जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है.
Also Read: भूकंप के प्रति कितना संवेदनशील है भारत? क्या आएगी तुर्किये जैसी तबाही? वैज्ञानिकों ने जताया अंदेशा
इससे पहले पाकिस्तान ने जब भूकंप से पीड़ित तुर्किये की मदद की घोषणा की थी तो पाकिस्तान सिविल सोसाइटी और मीडिया द्वारा पाक की इस सहायता की आलोचना की गई थी. इसके अलावा, इस यात्रा को लेकर पाक की आवाम ने पीएम शरीफ, विदेश मंत्री भुट्टो और अन्य अधिकारियों की जमकर आलोचना की थी. ज्ञात हो कि इस समय पाकिस्तान भयंकर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, जिस वजह से आर्थिक ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐसी आलोचना के चलते यात्रा रद्द करनी पड़ी.