तुर्किए-सीरिया भूकंप: इस शोधकर्ता ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, पुराना ट्वीट हो रहा वायरल

0

बीते दिन तुर्किए और सीरिया समेत 4 देशों में विनाशकारी भूकंप के 3 भीषण झटकों से बड़ी तबाही आई है. हालांकि, एक शोधकर्ता ने इस घटना की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. वहीं, उनका ट्वीट अब वायरल हो रहा है. इस शोधकर्ता का नाम फ्रैंक हूगरबीट्स है और ये नीदरलैंड के रहने वाले हैं. 3 फरवरी को इनके द्वारा किये ट्वीट के मुताबिक, तुर्किए, जॉर्डन, सीरिया या लेबनान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा. वहीं, बीते सोमवार को जब तुर्किए और सीरिया समेत अन्य देशों में आये भूकंप से तबाही मची तो इनका दावा सच साबित हो गया और ट्वीट भी तेजी से वायरल होने लगा.

 

Netherlands Researcher Frank Hoogerbeets Turkey-Syria earthquake

 

दरअसल, फ्रैंक हूगरबीट्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के बायो में शोधकर्ता सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS)- ग्रहों, विशेष रूप से पृथ्वी के लिए अत्यधिक सम्मान लिखा हुआ है. इसका अर्थ है कि वह सौर प्रणाली ज्यामितीय सर्वेक्षण के शोधकर्ता हैं, जो भूकंपीय गतिविधि से संबंधित खगोलीय पिंडों के बीच ज्यामितीय निगरानी के लिए एक शोध संस्थान है. वह खुद को ग्रहों, विशेष रूप से पृथ्वी का सबसे ज्यादा सम्मान करने वाला बताते हैं.

3 फरवरी को फ्रैंक हूगरबीट्स ने अपने ट्वीट में लिखा था

‘देर-सबेर इस क्षेत्र (दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान) में 7.5 की तीव्रता से भूकंप आएगा.’

 

Netherlands Researcher Frank Hoogerbeets Turkey-Syria earthquake

 

फ्रैंक हूगरबीट्स ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मध्य तुर्किए में बड़े भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. जैसा कि मैंने पहले कहा था कि जल्दी या बाद में इस क्षेत्र में यह होकर रहेगा, जैसा कि साल 115 और 526 में हुआ था. भूकंप हमेशा महत्वपूर्ण ग्रहों की ज्यामिति के हिसाब से आते हैं, जैसा कि हमने 4-5 फरवरी को किया था.

Netherlands Researcher Frank Hoogerbeets Turkey-Syria earthquake

विनाशकारी भूकंप के पहले झटके के बाद एक ट्वीट में फ्रैंक हूगरबीट्स ने कहा कि इस क्षेत्र में कुछ समय के लिए आफ्टरशॉक्स जारी रहेंगे. ज्यादातर 4-5 तीव्रता के, लेकिन अभी भी एक मजबूत भूकंप की आशंका है. दक्षिणपूर्वी तुर्किए ने पहले झटके के बाद 7.6 तीव्रता के भूकंप का सामना किया था. पहले झटके की तीव्रता 7.8 मापी गई थी.

 

Also Read: तुर्किये-सीरिया भूकंप: पाकिस्तान ने रोका भारत का राहत सामग्री वाला विमान, तुर्किये में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More